तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी !

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी !

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी !

भारतीय टीम ने अपने घर में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को अब तक चारों खाने चित किया है. टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाना है.

मगर इस तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन फिट हो गए हैं और अब उनके तीसरे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद है. कैमरून बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम को मजबूती प्रदान करते हैं.

टीम को मजबूती देने को तैयार कैमरून
दरअसल, 23 साल के कैमरून ग्रीन की उंगली में फ्रेक्चर हो गया था. इस कारण से वह सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल सके थे. हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं. कैमरून ने तीसरे टेस्ट से पहले हूंकार भरते हुए कहा है कि वह अपनी टीम को बैटिंग और बॉलिंग में मजबूती देने के लिए तैयार हैं.

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कैमरून ग्रीन ने कहा, ‘जब आप ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं तो इससे आप शायद टीम के कॉम्बिनेशन में थोड़ी सहायता कर सकते हो. अब यह देखना रोचक होगा कि इस तीसरे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट किस तरह की टीम मैदान में उतारती है.’