विधानसभा में घोषणा: मुख्यमंत्री ने कहा अगले खरीफ सीजन से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा अगले खरीफ सीजन से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार

विधानसभा में घोषणा: मुख्यमंत्री ने कहा अगले खरीफ सीजन से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को विधानसभा में घोषणा की कि अगले खरीद सीजन यानी इस साल नवंबर से होने वाली धान खरीदी में सरकार किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी। इस साल खरीफ में एक एकड़ पर 15 क्विंटल धान खरीदा गया है। सीएम ने कहा कि अब सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों का एक-एक दाना धान खरीद लेगी।

सीएम के भाषण के बाद विधानसभा के बजट सत्र का एक दिन पहले ही, 23 मार्च को समापन हो गया। इससे पहले सीएम ने विनियोग विधेयक पर चर्चा का जबाव देते हुए कहा कि अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसीलिए अब किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज मुक्त करने एवं देश में कृषि उपज का सार्वाधिक मूल्य दिए जाने के अच्छे परिणाम राज्य में दिखने लगे हैं। भेंट-मुलाकात के दौरान यह बात आई थी कि जिन क्षेत्रों में धान का उत्पादन प्रति क्विंटल 15 एकड़ से अधिक होता है, वहां 20 क्विंटल खरीदना ही चाहिए।

लोगों की भावनायें का ख्याल रखते हुए ही आने वाले खरीफ सीजन में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया है। इस निर्णय से किसानों को भरपूर लाभ होगा आैर ज्यादा से ज्यादा किसान खेती के लिए प्रेरित होंगे। इस दौरान सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो गरीबों का चावल भी खा गए।

 1 करोड़ टन से ज्यादा खरीदी का रिकार्ड

छत्तीसगढ़ में कुल 24.98 लाख किसान पंजीकृत

इस साल 23.42 लाख किसानों से हुई धान खरीदी

धान के बदले 22 हजार 37 करोड़ रु. का भुगतान

कुल 107.5 लाख टन धान खरीदी का नया रिकॉर्ड

अन्य घोषणाएं
रायपुर मेडिकल कॉलेज में 200 पदों पर भर्ती।

टेमरी-बनरसी को मिलेगा नगरपालिका का दर्जा।

कुरुद कॉलेज में माइक्रोबाॅयोलाजी की भी पढ़ाई।