सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला, आरोपी गिरफ्तार…

सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला, आरोपी गिरफ्तार…

सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला, आरोपी गिरफ्तार…

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर अपने सुरो के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी आवाज का जादू देशभर के लोगों के दिलों में बसा हैं। अक्सर अपनी आवाज और बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कैलाश खेर आज किसी और कारण से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कैलाश खेर पर हमला किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर पर रविवार को कर्नाटक में एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ है। ये घटना हम्पी फेस्टिवल में हुई, जो 27 जनवरी को शुरू हुआ था। इस कॉन्सर्ट में एक शक्स ने कैलाश पर बोतल फेंकी है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत ही कैलाश पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

कई सिंगर्स कर चुके हैं इस फेस्टिवल में परफॉर्म

जानकारी के अनुसार कैलाश खेर हम्पी फेस्टिवल में गाना गा रहे थे। इसी दौरान कैलाश से 2 लड़के कन्नड़ गाना गाने की मांग करने लगे। इसके बाद उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश पर पानी की बोतल फेंक दी। कैलाश से पहले इस इवेंट में कई सिंगर्स ने परफॉर्म किया, जैसे कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात। इसके अलावा इसमें बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर शामिल हुए।

कैलाश ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी इवेंट में जाने की जानकारी

कैलाश ने इस इवेंट में जाने की सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा हूं। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड शामिल होने वाला है।’

कैलाश को 2003 में मिला बॉलीवुड में ब्रेक

कैलाश की बात करें तो वो मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। उन्होंने म्यूजिक सीखने के लिए 13 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। उन्हें 2003 में आई फिल्म ‘अंदाज’ से बॉलीवुड ममें ब्रेक मिला। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए।