CG – फॉरेस्ट गार्ड पर हमला : पर्यटकों ने मामूली बात को लेकर सर पर फोड़ दी बीयर को बोतल,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती…
The post CG – फॉरेस्ट गार्ड पर हमला : पर्यटकों ने मामूली बात को लेकर सर पर फोड़ दी बीयर को बोतल,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती… appeared first on Khabriram. बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पिकनिक मनाने गए युवकों ने वनरक्षक पर प्राणघातक हमला किया है. हमलावरों ने इस कदर वार किया कि, वनरक्षक लहुलुहान हो गया. जिसे इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनका उपचार जारी है,बताया जा रहा है कि वनरक्षक के सर पर 14 … The post CG – फॉरेस्ट गार्ड पर हमला : पर्यटकों ने मामूली बात को लेकर सर पर फोड़ दी बीयर को बोतल,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती… appeared first on Khabriram.
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पिकनिक मनाने गए युवकों ने वनरक्षक पर प्राणघातक हमला किया है. हमलावरों ने इस कदर वार किया कि, वनरक्षक लहुलुहान हो गया. जिसे इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनका उपचार जारी है,बताया जा रहा है कि वनरक्षक के सर पर 14 टांका लगा है। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें कि, तुरतुरिया में पिकनिक मनाने आए कुछ युवकों ने वन रक्षक पर बियर की बॉटल से हमला किया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हुआ है. घायल वनरक्षक का इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.