गड्ढों में बाजार : तिजहारिनों ने कोस-कोस कर की खरीदारी
सडक़ों की दुर्दशा ने मायके पहुंची बहनों की त्योहार की कर दी किरकिरी ढूंढते रहे सडक़, मिले गड्ढे और धूल-गुबार ने जीना किया मुहाल जसेरि रिपोर्टर रायपुर । शहर को दो प्रमुख रसूखदारों ने हाईजेक कर लिया है। एक बिल्डर जो कही भी निर्माण सामग्री पटक कर जाम की स्थिति निर्मित कर रहे, वही नगर निगम ने सडक़ों को खोद कर चौपट कर दिया है। शहर सरकार की व्यवस्था से सबसे ज्यादा नाराज तिजहारिन बहनें हुई जो पूजा के सामान खरीदते-खरीदते महापौर औैर निगम कमिश्नर को कोसती रही। पिछले एक साल से नल-जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन से पानी जब मिलेगा, तब मिलेगा, लेकिन राजधानी के पूरे 70 वार्डों के साथ मुख्य बाजार को खोदकर आना-जाना मुश्किल कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस वाहन में लाउडस्पीकर लेकर गड्डे के ऊपर बैठे तीजा-पोरा का पूजा का सामान बेचने पसरा वालों से कहते सुने गए की सडक़ घेर कर दुकान नहीं लगाए। पूजा का सामान खरीदने आई तिजहारिनों को गोल बाजार में प्रवेश के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। ऊपर से रसूखदार कार और बाइक लेकर गोल बाजार अंदर जहां -तहां पार्किंग करके गोल बाजार के अंदर की व्यवस्था को चौपट कर देते है। न व्यायारियों का माल बिक पाया है न लोग खरीद पाये है। हर जगह एक ही दिक्कत गड्ढा। शहर की सडक़ों का हाल मत पूछिए उसे बेहाल कहना भी छोटा होगा। बारिश में गंदगी और धूप आते ही कचरे सूख कर धूल बनकर पूरे बाजारा में प्रदूषण फैला रहे है। शहर में गड्ढों की वजह से लोगों का घर से निकलना और सडक़ पर चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर इस दिक्कत का जल्द निपटारा नहीं किया गया तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। राजधानी के मुख्यमार्ग जीई रोड पर विवेकानंद आश्रम से लेकर आमापारा चौक तक सडक़ के दोनों ओर इन दिनों गणेश जी की मूर्तियों का बाजार सजा हुआ है। आने वाले त्योहारों के लिए शहर के अधिकांश क्षेत्र में बीच सडक़ पर दुकान लगे है। इससे ट्रैफिक जाम होने से खरीदारी करने वालों के साथ व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आनंद नगर में मनमानी और दबंगई आनंद विहार, प्राकृतिक चिकित्सालय आनंद नगर से आगे बिल्डिंग मटेरियल सडक़ पर बीचो बीच डलवा कर वहां निवासरत लोगों के गाडिय़ां तक घर से नहीं निकाल पाते हैं । शिकायत करने पर जेसीबी लगवा कर मटोरियल आधा अधूरा हटाया जाता है। जिससे नालियों में मटेरियल भर जाने से नाली जाम हो गई हैं, गंदा पानी सडक़ पर आ गया है। घर के सामने मकान बन रहा है। निर्माण सामग्री सडक़ में फैला कर रखवाता है। सडक़ में लोगों का आना-जाना बंद हो जाता है। सभी लोग परेशान हैं। दो दिन से फोटो में दिखाई देने वाली निर्माण सामग्री सडक़ फैली पड़ी हुई है। मेरे घर के सामने ही मटेरियल होने से निकलना भी बंद हो गया है। नगर निगम के जोन क्रमांक 9 में आता है। कृपया अनिवार्य रूप से शीघ्र कुछ कार्यवाही करवा दो।ताकि हम लोगों को मदद राहत मिल सके।
सडक़ों की दुर्दशा ने मायके पहुंची बहनों की त्योहार की कर दी किरकिरी
ढूंढते रहे सडक़, मिले गड्ढे और धूल-गुबार ने जीना किया मुहाल
जसेरि रिपोर्टर
रायपुर । शहर को दो प्रमुख रसूखदारों ने हाईजेक कर लिया है। एक बिल्डर जो कही भी निर्माण सामग्री पटक कर जाम की स्थिति निर्मित कर रहे, वही नगर निगम ने सडक़ों को खोद कर चौपट कर दिया है। शहर सरकार की व्यवस्था से सबसे ज्यादा नाराज तिजहारिन बहनें हुई जो पूजा के सामान खरीदते-खरीदते महापौर औैर निगम कमिश्नर को कोसती रही। पिछले एक साल से नल-जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन से पानी जब मिलेगा, तब मिलेगा, लेकिन राजधानी के पूरे 70 वार्डों के साथ मुख्य बाजार को खोदकर आना-जाना मुश्किल कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस वाहन में लाउडस्पीकर लेकर गड्डे के ऊपर बैठे तीजा-पोरा का पूजा का सामान बेचने पसरा वालों से कहते सुने गए की सडक़ घेर कर दुकान नहीं लगाए। पूजा का सामान खरीदने आई तिजहारिनों को गोल बाजार में प्रवेश के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। ऊपर से रसूखदार कार और बाइक लेकर गोल बाजार अंदर जहां -तहां पार्किंग करके गोल बाजार के अंदर की व्यवस्था को चौपट कर देते है। न व्यायारियों का माल बिक पाया है न लोग खरीद पाये है। हर जगह एक ही दिक्कत गड्ढा। शहर की सडक़ों का हाल मत पूछिए उसे बेहाल कहना भी छोटा होगा। बारिश में गंदगी और धूप आते ही कचरे सूख कर धूल बनकर पूरे बाजारा में प्रदूषण फैला रहे है। शहर में गड्ढों की वजह से लोगों का घर से निकलना और सडक़ पर चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर इस दिक्कत का जल्द निपटारा नहीं किया गया तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। राजधानी के मुख्यमार्ग जीई रोड पर विवेकानंद आश्रम से लेकर आमापारा चौक तक सडक़ के दोनों ओर इन दिनों गणेश जी की मूर्तियों का बाजार सजा हुआ है। आने वाले त्योहारों के लिए शहर के अधिकांश क्षेत्र में बीच सडक़ पर दुकान लगे है। इससे ट्रैफिक जाम होने से खरीदारी करने वालों के साथ व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आनंद नगर में मनमानी और दबंगई
आनंद विहार, प्राकृतिक चिकित्सालय आनंद नगर से आगे बिल्डिंग मटेरियल सडक़ पर बीचो बीच डलवा कर वहां निवासरत लोगों के गाडिय़ां तक घर से नहीं निकाल पाते हैं । शिकायत करने पर जेसीबी लगवा कर मटोरियल आधा अधूरा हटाया जाता है। जिससे नालियों में मटेरियल भर जाने से नाली जाम हो गई हैं, गंदा पानी सडक़ पर आ गया है। घर के सामने मकान बन रहा है। निर्माण सामग्री सडक़ में फैला कर रखवाता है। सडक़ में लोगों का आना-जाना बंद हो जाता है। सभी लोग परेशान हैं। दो दिन से फोटो में दिखाई देने वाली निर्माण सामग्री सडक़ फैली पड़ी हुई है। मेरे घर के सामने ही मटेरियल होने से निकलना भी बंद हो गया है। नगर निगम के जोन क्रमांक 9 में आता है। कृपया अनिवार्य रूप से शीघ्र कुछ कार्यवाही करवा दो।ताकि हम लोगों को मदद राहत मिल सके।