कोहली ने पलट दिया पूरा मैच, अहमदाबाद टेस्ट में ऐसे जीत सकती है टीम इंडिया.

कोहली ने पलट दिया पूरा मैच अहमदाबाद टेस्ट में ऐसे जीत सकती है टीम इंडिया

कोहली ने पलट दिया पूरा मैच, अहमदाबाद टेस्ट में ऐसे जीत सकती है टीम इंडिया.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी की है. मेहमान टीम के 480 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए. टीम इंडिया को इस मुकाबले में कमबैक करवाने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की इस धमाकेदार इनिंग्स का ही नतीजा रहा कि भारत को पहली पारी के आधार पर 91 रनों की बढ़त हासिल हुई. अब मुकाबले में एक दिन का खेल बचा हुआ है और भारत यहां से जीत भी हासिल कर सकता है.

वैसे भी टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अहमदाबाद टेस्ट मैच में नतीजा नहीं निकल पाने की स्थिति में भारतीय टीम को दुआ करनी होगी न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मुकाबले में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले.

पिच अब भी बैटिंग के लिए अनुकूल
भारत को अहमदाबाद टेस्ट में जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को खेल के पांचवें दिन जल्द आउट करना होगा. भारत इस सीरीज में दो मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगभग एक सेशन में ही आउट कर चुकी है, ऐसे में भारतीय फैन्स एक बार फिर से वैसे ही कारनामे की उम्मीद कर रहे हैं. ये अलग बात है कि दिल्ली, इंदौर और नागपुर की पिच गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल थी, वहीं अहमदाबाद में गेंदबाजों को विकेट निकाल पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

पांचवें दिन जड्डू-अश्विन को करना होगा कमाल
अहमदाबाद में पांचवें दिन के खेल में पहला घंटा काफी अहम होने जा रहा है. यदि भारतीय टीम पहले घंटे में तीन-चार विकेट चटका देती है तो काम आसान हो सकता है. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर सारा दारोमदार रहेगा, जिन्होंने पूरी सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बनाए थे, यानी भारत के पास खाते में अभी 88 रनों की लीड है जो निर्णायक साबित हो सकती है. भारत यदि ऑस्ट्रेलिया को 150 रनों के भीतर समेटने में कामयाब रहता है तो उसकी जीत तय हो जाएगी.

WTC प्वाइंट्स टेबल (2021- 2023)
1. ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
2. भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
3. साउथ अफ्रीका- 55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
4. श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
5. इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ

मुकाबले में भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत तीन विकेट पर 289 रन से की. हालांकि भारतीय टीम ने शुरुआती घंटे में ही चौथा विकेट खो दिया, जब रवींद्र जडेजा (28) टॉड मर्फी की गेंद पर तूफानी शॉट खेलने की कोशिश में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए. जडेजा के आउट होने के बाद केएस विराट का साथ निभाने क्रीज पर आए. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बैटिंग की और ज्यादा आक्रामक शॉट्स नहीं लगाए. विराट कोहली ने तो सुबह के सत्र में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई और पहले सत्र में एक विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने सिर्फ 73 रन जोड़े.