nd Vs Aus ODI Series: ये टेस्ट नहीं वनडे है… बचकर रहे टीम इंडिया,भारत में भी हावी है ऑस्ट्रेलिया!

बचकर रहे टीम इंडिया भारत में भी हावी है ऑस्ट्रेलिया

nd Vs Aus ODI Series: ये टेस्ट नहीं वनडे है… बचकर रहे टीम इंडिया,भारत में भी हावी है ऑस्ट्रेलिया!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से हो रहा है. इस साल के आखिर में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत इस सीरीज में लगाती हुई दिखेंगी. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, ऐसे में अब उसकी नज़र वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करने पर है.

हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का भारत में भी रिकॉर्ड काफी बेहतर है. ऐसे में भारतीय टीम को हर मोर्चे पर ऑस्ट्रेलिया के सामने बचकर चलना होगा. क्योंकि कंगारू टीम ने 2019 में भारत को उसके घर में ही वनडे सीरीज में हराया था.

आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में अभी तक कुल 143 मैच हुए हैं, इनमें 80 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 53 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं अगर भारत में हुए वनडे मैच का रिकॉर्ड देखें तो कुल 64 मैच में 30 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 29 मैच भारत ने जीते हैं.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: हेड-टू-हेड
– भारत (1980-2020)- 143 मैच, 53 जीते, 80 हारे, 10 बेनतीजा
– ऑस्ट्रेलिया (1980-2020)- 143 मैच, 80 जीते, 53 हारे, 10 बेनतीजा

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: हेड-टू-हेड (भारत में)
– भारत (1984-2020)- 64 मैच, 29 जीते, 30 हारे, 5 बेनतीजा
– ऑस्ट्रेलिया (1984-2020)- 64 मैच, 30 जीते, 29 हारे, 5 बेनतीजा

जब भारत को घर में हरा गया था ऑस्ट्रेलिया
ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को भारत में ही हरा दिया था. साल 2018/19 की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से मात दी थी. सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया यहां लड़खड़ा गई थी और आखिरी तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की थी.

उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 2 शतक जड़े थे और 5 मैच में 383 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे. भारत की ओर से विराट कोहली ने 5 मैच में 310 रन बनाए थे, इसमें 2 शतक भी शामिल थे.

वनडे सीरीज में हैं ये बड़ी मुश्किलें
टेस्ट सीरीज़ में इस तरह की पिच तैयार हुईं, जिसपर गेंद बड़ी टर्न होती थी. ऐसे में भारतीय टीम को बेनेफिट रहा था, लेकिन वनडे सीरीज में ऐसा कम ही होगा. क्योंकि वनडे में मैच को रोमांचक बनाने के हिसाब से यहां बल्लेबाजों के मुफीद पिच तैयार हो सकती है, जहां स्पिनर्स को इतना टर्न नहीं मिलेगा. ऐसे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से कड़ा मुकाबला करना होगा.

इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, वह दूसरे-तीसरे वनडे में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. वनडे सीरीज से ठीक पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोटिल हो गए हैं और वह सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह कोई बेहतर विकल्प चुनना होगा, क्योंकि पिछले कुछ वक्त में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड वनडे में काफी बेहतर रहा है.