स्मृति मंधाना और विराट कोहली के बीच है स्पेशल कनेक्शन, अबकी बार पूरा होगा RCB का सपना!

स्मृति मंधाना और विराट कोहली के बीच है स्पेशल कनेक्शन, अबकी बार पूरा होगा RCB का सपना!

स्मृति मंधाना और विराट कोहली के बीच है स्पेशल कनेक्शन, अबकी बार पूरा होगा RCB का सपना!

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन लिए सोमवार (13 फरवरी) को ऑक्शन का आयोजन किया गया. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई वाली नीलामी में 87 खिलाड़ियों पर सफल बोलियां लगीं, जिसमें 30 विदेशी प्लेयर्स भी थीं. टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इस ऑक्शन की सबसे महंगी प्लेयर रहीं. स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा.

स्मृति मंधाना को साइन करके आरसीबी ने 2008 के आईपीएल नीलामी की याद दिला दी. आईपीएल के उस पहले सीजन की नीलामी में आरसीबी ने विराट कोहली को साइन किया था. वैसे देखा जाए तो आरसीबी की तरफ से स्मृति मंधाना और विराट कोहली की साइनिंग के बीच कुछ समानताएं हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही समानताओं पर…

1. दोनों खिलाड़ियों पर आरसीबी को काफी भरोसा: साल 2008 में मलेशिया में हुए अंडर-19 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद विराट कोहली को आरसीबी ने साइन किया था. हालांकि तब विराट कोहली का सीनियर लेवल पर भारत के लिए खेलन बाकी था, लेकिन एज ग्रुप लेवल पर उनके शानदार प्रदर्शन के चलते आरसीबी को उनसे काफी उम्मीदें थीं. आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में ही आरसीबी ने विराट कोहली को प्लेइंग-11 में मौका दे दिया था और वह तीसरे क्रम पर बैटिंग करने आए थे.

स्मृति मंधाना पहले से ही महिला क्रिकेट में एक सुपरस्टार हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. स्मृति भारत के लिए 193 मुकाबले में भाग ले चुकी हैं जिसमें उनके नाम पर 6000 से अधिक रन हैं. जब भारतीय टीम को उनकी बैटिंग की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, तो वह जरूर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. आईपीएल के पहले सीजन से ही विराट आरसीबी के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. अब महिला प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना से भी आरसीबी को बहुत उम्मीदें होंगी.

2. दोनों को मिली महंगी कीमत: विराट कोहली को आईपीएल की पहली नीलामी में 30,000 अमेरीकी डॉलर की राशि में खरीदा गया था. यह उस सीजन में किसी U-19 खिलाड़ी के लिए खर्च की गई सबसे बड़ी राशि थी. स्मृति मंधाना को भी ₹3.4 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा गया है और वह शुरुआती डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. आरसीबी 2008 की नीलामी में कोहली को हर हाल में टीम का हिस्सा बनाना चाहती थी और मंधाना के बारे में भी यही कहा जा सकता है.

3. दोनों का जर्सी नंबर एक समान: एक बड़ा संयोग है विराट कोहली और स्मृति मंधाना की जर्सी का नंबर 18 है. 18 नंबर की जर्सी में दोनों ने ही अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में अब विराट कोहली के साथ-साथ स्मृति भी आरसीबी के लिए 18 नंबर की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगी.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक भी बार खिताब नहीं जीता है. अब डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में आरसीबी खिताबी जीत से शुरुआत करना चाहेगी. इस बात की पूरी संभावना है कि आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी. डब्ल्यूपीएल के बाद आईपीएल के 16वें सीजन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विराट कोहली पर निगाहें रहेंगी.