अच्छे नंबर से होना है पास तो करिये इन मंत्रों का झाप

कुछ बच्‍चों के एग्‍जाम्‍स शुरू हो चुके हैं तो कुछ के शुरू होने वाले हैं। बच्‍चों के साथ माता-पिता भी एग्‍जाम्‍स की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में शांत मन से पढ़ाई करना और तनावमुक्‍त रहकर चुनौतियों का सामना करना बेहद जरूरी होता है। कई बार अच्‍छा पढ़ने या तैयारी करने के बावजूद बच्‍चों का हौसला और विश्‍वास डगमगाने लगता है। ऐसे में धैर्यपूवर्क पढ़ाई करने के साथ यदि मां सरस्‍वती का ध्‍यान कर लिया जाए तो सफलता यकीनन आपके कदम चूमेगी। मां सरस्‍वती के मंत्रों का जाप करने से स्‍टूडेंट्स का विश्‍वास तो मजबूत होगा ही साथ ही मां का आर्शीवाद भी मिलेगा। तो चलिए जानते हैं परीक्षा में अच्‍छे मार्क्‍स लाने के लिए मां सरस्‍वती के कौन से मंत्र का जाप फलदाई हो सकता है। मां सरस्‍वती बीज मंत्र मां सरस्‍वती बीज मंत्र को नमस्‍कार मंत्र भी कहा जाता है। ये मंत्र आपके फोकस को बे‍हतर बनाता है और परीक्षा में बेहतर मार्क्‍स लाने में मदद कर सकता है। शाम के समय इस मंत्र का जाप करने से मनचाहा परिणाम मिलता है। जाप के बाद स्‍टूडेंट्स तरोताजा महसूस करेंगे और उनकी एकाग्रता भी बढ़ेगी। इसके लिए आपको ‘ऊं ऐंग महासरस्‍वत्‍यै नम:।।’ मंत्र का जाप पढ़ाई शुरू करने से पहले करना है। 45 दिनों तक नियमित रूप से जाप करने से सफलता प्राप्‍त हो सकती है। ज्ञान मंत्र ज्ञान मंत्र का जाप करने से स्‍टूडेंट्स की विचार प्रक्रिया मजबूत होती है और सकारात्‍मकता आती है। इस मंत्र के जाप से याददाश्‍त और फोकस संबंधी समस्‍याएं कम हो जाती हैं। जिन बच्‍चों को याद करने में कठिनाई आती हैं उन्‍हें इस मंत्र का जाप पढ़ाई करने से पहले अवश्‍य करना चाहिए। ‘सरस्‍वती नमस्‍तुभ्‍यं वरदे कामरूपिणी। विध्‍यारंभ करिष्‍यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा।। सरस्‍वती नमस्‍तुभ्‍यं वरदे कामरूपिणी विध्‍यारंभं करिष्‍यामिसिद्धिर बवथुमे साध:।।’ इस मंत्र का जाप स्‍टूडेंट्स स्‍नान करके पूरी श्रृद्धा के साथ करें। बुद्धि के लिए मंत्र ये मंत्र आपकी बुद्धि को उन्‍नत करने, अज्ञानता को शांत करने और याददाश्‍त में सुधार करने के लिए पढ़ा जा सकता है। आप परीक्षा में बैठने या महत्‍वपूर्ण कार्य करने से पहले इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। इस ‘शुक्‍लां ब्रह्मविचारसारपरमांघां जगव्‍धापनीं वीणा-पुस्‍तक धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्। हस्‍ते स्‍फाटिक मालिकां विदधतीं पह्मासने संस्थिताम् वन्‍दे तां परमेश्‍वरी भगवती बुद्धिप्रदां शारदाम्।।’ मंत्र का जाप आप 11 बार कर सकते हैं। इसके अलावा आप ‘ऊं ऐं ह्मीं श्रीं वाग्‍देव्‍यै सरस्‍वत्‍यै नम:।।’ मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। ये बेहद लाभदायक मंत्र साबित हो सकता है। सफलता मंत्र मां सरस्‍वती का ये मंत्र करियर और शिक्षा संबंधी कठिनाईयों का समाधान करता है। इसे सरस्‍वती गायत्री मंत्र भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से परीक्षा में अच्‍छे अंक प्राप्‍त हो सकते हैं। साथ ही पढ़ाई में एकाग्रता भी बढ़ जाती है। देवी सरस्‍वती को प्रसन्‍न करने के लिए प्रतिदिन इस मंत्र को पांच बार पठा जा सकता है। आप ‘ऊं ऐं वाग्‍देव्‍यै च विह्महे कामराजाय धीमहि तन्‍नो देवी प्रचोदयात। ओम ऐन वागीश्रवर्ये विह्महे वाग्‍वादेन्‍ये धीमहे तन्‍न: सरस्‍वती प्रचोदयात्।।’ मंत्र का जाप पढ़ाई शुरू करने से पहले कर सकते हैं।

अच्छे नंबर से होना है पास तो करिये इन मंत्रों का झाप
कुछ बच्‍चों के एग्‍जाम्‍स शुरू हो चुके हैं तो कुछ के शुरू होने वाले हैं। बच्‍चों के साथ माता-पिता भी एग्‍जाम्‍स की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में शांत मन से पढ़ाई करना और तनावमुक्‍त रहकर चुनौतियों का सामना करना बेहद जरूरी होता है। कई बार अच्‍छा पढ़ने या तैयारी करने के बावजूद बच्‍चों का हौसला और विश्‍वास डगमगाने लगता है। ऐसे में धैर्यपूवर्क पढ़ाई करने के साथ यदि मां सरस्‍वती का ध्‍यान कर लिया जाए तो सफलता यकीनन आपके कदम चूमेगी। मां सरस्‍वती के मंत्रों का जाप करने से स्‍टूडेंट्स का विश्‍वास तो मजबूत होगा ही साथ ही मां का आर्शीवाद भी मिलेगा। तो चलिए जानते हैं परीक्षा में अच्‍छे मार्क्‍स लाने के लिए मां सरस्‍वती के कौन से मंत्र का जाप फलदाई हो सकता है।
मां सरस्‍वती बीज मंत्र मां सरस्‍वती बीज मंत्र को नमस्‍कार मंत्र भी कहा जाता है। ये मंत्र आपके फोकस को बे‍हतर बनाता है और परीक्षा में बेहतर मार्क्‍स लाने में मदद कर सकता है। शाम के समय इस मंत्र का जाप करने से मनचाहा परिणाम मिलता है। जाप के बाद स्‍टूडेंट्स तरोताजा महसूस करेंगे और उनकी एकाग्रता भी बढ़ेगी। इसके लिए आपको ‘ऊं ऐंग महासरस्‍वत्‍यै नम:।।’ मंत्र का जाप पढ़ाई शुरू करने से पहले करना है। 45 दिनों तक नियमित रूप से जाप करने से सफलता प्राप्‍त हो सकती है।
ज्ञान मंत्र ज्ञान मंत्र का जाप करने से स्‍टूडेंट्स की विचार प्रक्रिया मजबूत होती है और सकारात्‍मकता आती है। इस मंत्र के जाप से याददाश्‍त और फोकस संबंधी समस्‍याएं कम हो जाती हैं। जिन बच्‍चों को याद करने में कठिनाई आती हैं उन्‍हें इस मंत्र का जाप पढ़ाई करने से पहले अवश्‍य करना चाहिए। ‘सरस्‍वती नमस्‍तुभ्‍यं वरदे कामरूपिणी। विध्‍यारंभ करिष्‍यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा।। सरस्‍वती नमस्‍तुभ्‍यं वरदे कामरूपिणी विध्‍यारंभं करिष्‍यामिसिद्धिर बवथुमे साध:।।’ इस मंत्र का जाप स्‍टूडेंट्स स्‍नान करके पूरी श्रृद्धा के साथ करें।
बुद्धि के लिए मंत्र ये मंत्र आपकी बुद्धि को उन्‍नत करने, अज्ञानता को शांत करने और याददाश्‍त में सुधार करने के लिए पढ़ा जा सकता है। आप परीक्षा में बैठने या महत्‍वपूर्ण कार्य करने से पहले इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। इस ‘शुक्‍लां ब्रह्मविचारसारपरमांघां जगव्‍धापनीं वीणा-पुस्‍तक धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्। हस्‍ते स्‍फाटिक मालिकां विदधतीं पह्मासने संस्थिताम् वन्‍दे तां परमेश्‍वरी भगवती बुद्धिप्रदां शारदाम्।।’ मंत्र का जाप आप 11 बार कर सकते हैं। इसके अलावा आप ‘ऊं ऐं ह्मीं श्रीं वाग्‍देव्‍यै सरस्‍वत्‍यै नम:।।’ मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। ये बेहद लाभदायक मंत्र साबित हो सकता है।
सफलता मंत्र मां सरस्‍वती का ये मंत्र करियर और शिक्षा संबंधी कठिनाईयों का समाधान करता है। इसे सरस्‍वती गायत्री मंत्र भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से परीक्षा में अच्‍छे अंक प्राप्‍त हो सकते हैं। साथ ही पढ़ाई में एकाग्रता भी बढ़ जाती है। देवी सरस्‍वती को प्रसन्‍न करने के लिए प्रतिदिन इस मंत्र को पांच बार पठा जा सकता है। आप ‘ऊं ऐं वाग्‍देव्‍यै च विह्महे कामराजाय धीमहि तन्‍नो देवी प्रचोदयात। ओम ऐन वागीश्रवर्ये विह्महे वाग्‍वादेन्‍ये धीमहे तन्‍न: सरस्‍वती प्रचोदयात्।।’ मंत्र का जाप पढ़ाई शुरू करने से पहले कर सकते हैं।